क्या कारण है उम्र बढ़ने के साथ हमारे hath pair mein dard hona शुरू हो जाता है

क्या कारण है उम्र बढ़ने के साथ हमारे हाथ पैर में दर्द(hath pair mein dard hona)होने लगता है?,हाथ पैर में दर्द होने का आज के समय मैं बहुत सारे कारण है लेकिन इसमें सर्वाधिक प्रभावशाली कारण है पोषक तत्वों की कमी और नसों में खून के थक्के का जमना भी होता है आज के समय में खाने में रसायनों की वजह से सही तरीके से पोषण नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से आपके शारीरिक कमजोरी नजर आती है |

hath pair mein dard hona

Contents

क्या कारण है उम्र बढ़ने के साथ हमारे हाथ पैर में दर्द(hath pair mein dard hona) होने लगता है

हाथ पैर में दर्द होने का कारण

हाथ पैर में दर्द(hath pair mein dard hona) होने का आज के समय मैं बहुत सारे कारण है लेकिन इसमें सर्वाधिक प्रभावशाली कारण है पोषक तत्वों की कमी और नसों में खून के थक्के का जमना भी होता है आज के समय में खाने में रसायनों की वजह से सही तरीके से पोषण नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से आपके शारीरिक कमजोरी नजर आती है |

यह भी देखा गया है कि बॉडी में ब्लड का सरकुलेशन सही तरीके से ना हो पाना इसके पीछे की वजह है शरीर का व्यायाम ना होना एक्सरसाइज का ना होना इसलिए विशेषज्ञ द्वारा कहा जाता है कि मनुष्य को दिन में हाल-चाल एवं कुछ समय वायम करना चाहिए जिससे ब्लड के सरकुलेशन में जब भी गति आती है और आपका शरीर स्वस्थ होता है।

हाथ-पैर में दर्द इन बीमारियों के हैं संकेत

हार्ट अटैक

हड्डियों में इन्फेक्शन

डायबिटीज

बोन कैंसरअर्थराइटिस

डिहाइड्रेशन

पोषक तत्वों की कमी

जरूरत से ज्यादा फिजिकल वर्क

प्रेग्नेंसी के दौरान

थायरॉइड

स्ट्रेस 

पैरों में दर्द कौन से विटामिन की कमी से होता है?

पैरों में दर्द (hath pair mein dard hona)के लिए जिम्मेदार है विटामिन b12 इसकी कमी होने से अक्सर मनुष्य को थकान एवं पैरों में दर्द महसूस होता है विटामिन b12 की कमी से ब्लड में कमी आती है एवं ब्लड सेल को इंप्रूव नहीं कर पाता  विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि विटामिन b12 आहार लेते रहना चाहिए।

हाथ पैर दुखने के क्या लक्षण है?

हाथ पैर दुखने के लक्षण बहुत कम है इसमें अधिकतर रोगियों को दर्द होता है इसके अलावा सूजन एवं स्क्रीन का लाल होना यह भी कुछ कुछ लोगों मैं देखने को मिलता है बहुत से लोग इस दर्द को आम दर्द मानकर मांसपेशियों के खिंचाव समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह दर्द अधिक होने पर आपको विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

किस विटामिन की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन होती है?

hath pair mein dard hona, अधिकतर यह बताया गया है कि कि हमें सुबह की धूप लेना चाहिए लेकिन आज की जिंदगी में भागदौड़ भरी लाइफ की वजह से आदमी को सुबह की धूप लेने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन इसकी वजह से विटामिन डी हमें नहीं मिल पाता क्योंकि विटामिन डी का सर्वोत्तम स्त्रोत है सूरज की रोशनी|

विटामिन डी ही शरीर में कैल्शियम को अवशोषित करता है जिससे हड्डियां मांसपेशियां इससे संबंधित दर्द जैसे पीठ दर्द पैर दर्द मैं राहत मिलती है इसलिए अधिकतर कहा गया है कि विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके साथ ही यह इम्यूनिटी को बढ़ाने में शरीर के मदद करता है।

रात को सोते समय पैर में दर्द क्यों होता है?

रात को सोते समय पैरों में दर्द होना(hath pair mein dard hona) यह एक बीमारी के लक्षण है जिसका नाम है “रिस्टलेस लेग्स सिंड्रोम” इसमें अक्सर पैरों में अत्यधिक दर्द झनझनाहट होता है हम कई बार सोने में इस समस्या उत्पन्न होती है यह अधिकतर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखने को मिलता है यह नर्व (नसों) से जुड़ी हुई समस्या भी मानी जाती हैं।

hath pair mein dard hona
hath pair mein dard hona

सुबह उठते ही पैरों में दर्द क्यों होता है?

सुबह उठते ही पैरों में दर्द यह सबसे बड़ा कारण है बार-बार खिंचाव के कारण मांसपेशियों का क्षतिग्रस्त हो जाना अक्सर देखा गया है कि जब एड़ी के तलवों में सूजन होती है इसे फेस्कीटिस कहां जाता है यह अधिकतर सुबह में उठकर चलने में दर्द का सबसे आम कारण है एवं जहां दर्द अधिकतर मांसपेशियों में अधिक खिंचाव की वजह से जैसे कि अधिक काम कर लिया जाए या फिर अधिक दौड़ लिया जाए जिसकी वजह से भी पैरों में दर्द बना रहता है।

पैर की उंगलियों और उंगलियों में दर्द क्यों होता है?

पैरों की उंगलियों में दर्द होने का सबसे बड़ा कारण विशेषज्ञ द्वारा बताया गया है कि यूरिक एसिड की मात्रा का बढ़ना इसकी वजह से अधिकतर एडियो में, गाठो में सूजन ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती है यूरिक एसिड की वजह से सिर्फ घुटनों एवं जोड़ों में दर्द नहीं होता |

इसके साथ साथ अगर आप एक जगह पर बहुत देर बैठे हो तो इसकी वजह से बी वीडियो में तेज दर्द होने लगता है क्योंकि लगातार एक जगह बैठने से मांसपेशियों में हाल-चाल ना होने की वजह से ब्लड के सरकुलेशन में कमी होती है जिसकी वजह से यह दर्द उंगलियों में एवं अलग-अलग जगह पर होने लगता है।

हाथ पैर की कमजोरी कैसे दूर करें?

hath pair mein dard hona, बहुत से अनुभवों में एवं विशेषज्ञों के द्वारा बताया जाता है कि मनुष्य को दिन में कुछ समय अपना शारीरिक व्यायाम करना चाहिए जिससे कि शरीर में ब्लड का सरकुलेशन तेज होता है और शरीर अधिकतर अस्वस्थ होता है खुद को हाइड्रेट करते रहना चाहिए सुबह की धूप अवश्य लेनी चाहिए जब भी समय मिले एप्पल सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए हाथ पैरों में कभी-कभी तेलों की मालिश करते रहना चाहिए यह सभी चीजें करते रहने से आपको कभी भी कमजोरी महसूस नहीं होगी।

पैरों में दर्द के लिए क्या खाना चाहिए?

बहुत से लोगों द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि कि हमें पैरों का दर्द(hath pair mein dard hona) नहीं होना चाहिए उसके लिए क्या करें एवं क्या खाएं अधिकतर विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया है कि विटामिन डी खाये इसके साथ साथ दूध संतरा एवं वह अनाज ले जिसमें विटामिन डी पाया जाता है जे सेवन करने से पैरों के दर्द में इसके साथ ही आपके शरीर के दर्द में भी राहत मिलती है।

video credit @ News24

क्या कैल्शियम की कमी से जोड़ों में दर्द होता है?

कैल्शियम हड्डियों के दर्द में एक रामबाण इलाज है(hath pair mein dard hona) आपने देखा होगा कि पहले के लोग पान के साथ चूना एवं कथा को खाते थे जिसके वजह से उन्हें वृद्ध होने तक कवि ऐसे दर्द की समस्याएं नहीं होती थी क्योंकि चुना कैल्शियम का सर्वोत्तम स्त्रोत है एवं यह हड्डी एवं जोड़ों के दर्द मे एक रामबाण की तरह काम करता है कुछ समय बाद हमारी हड्डियां घिसने लगती है और कमजोर हो जाती हैं हड्डियों के जोड़ों पर यूरिक एसिड जमने लगता है जिससे कि जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

READ MORE:-

FAQ:

पैरों में दर्द कौन से विटामिन की कमी से होता है?

विटामिन b12


पैरों में दर्द होने से कौन सी बीमारी होती है?

पैर के दर्द खासकर जांघो के हिस्से में दर्द होता है, जबकि वहीं, क्रैम्प में काफ मसल्स में दर्द होता है। क्रैम्प का दर्द चुभता नहीं, बल्कि ऐंठन या फटन सा महसूस होता है। क्रैम्प का कारण थकी हुई मांसपेशियां या शरीर मे पानी की कमी होना होना भी हो सकता है। लेकिन लगातार क्रैंप या ऐठन रहना सही नहीं है।


महिलाओं के पैर में दर्द क्यों होता है इन हिंदी?

महिलाओं में, पैरों के दर्द का सबसे बड़ा कारण ,बॉडी में विटामिन डी की कमी होना है।

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं