About Us

आज इंटरनेट की दुनिया में हेल्थ से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी है , जो बदलते हुए युग में बहुत काम में आ रही है , आज लोगों के पास समय की कमी है जिसकी वजह से वह अपने स्वास्थ्य पर अच्छी तरह ध्यान नहीं दे पाते और बाद में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको इंग्लिश भाषा में समस्या आती है इस वेबसाइट के माध्यम से हम कुछ महत्वपूर्ण चीजें लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।

इसमें हमें आप सभी की मदद की जरूरत होगी।

About Me

मैं शुभम भांगे (Shubham Bhange) इस ब्लॉक का Author हूं। Education में मैंने M.C.A किया है। मुझे लोगों को खुश देखना अच्छा लगता है , आज की दुनिया में बहुत से लोग किसी ना किसी वजह से परेशान है हम सभी ने कोविड-19 समय में अपनों को या अपने आसपास के लोगों को खोया है वहीं से मुझे इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मिला।

About Healthacchi

Healthacchi एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसमें मानव शरीर के हेल्थ से रिलेटेड जानकारियां मिलती है यह ब्लॉक हिंदी भाषा में बनाया गया है जिसे हर वह इंसान जिसे इंग्लिश भाषा समझने मे प्रॉब्लम होती है वह बड़ी आसानी से जानकारियां एकत्रित कर सकते है। 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. healthacchi इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं