नाभि में रोजाना तेल डालने के क्या क्या फायदे हैं | which oil is best to put in navel in hindi

which oil is best to put in navel, यह बहुत पौराणिक आयुर्वेदिक इलाज है जिसे आज के समय में धीरे धीरे लोग भूलते जा रहे हैं या उसका इस्तेमाल करने से हिचकीचा रहे हैं इसके बहुत बहुमूल्य फायदे उपयोगकर्ताओं द्वारा एवं विशेषज्ञों द्वारा बताए जा चुके हैं इसे करने से याने की सरसों के तेल को नाभि पर लगाने से शरीर पर किसी भी अंग में आई हुई सूजन जैसी समस्या को यह बहुत आसानी से खत्म कर देता है |

बहुत से लोग आज के समय में घुटनों के दर्द एवं सूजन से पीड़ित होते हैं जिन्हें यह उपाय करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा कहा जाता है क्योंकि यहां परीक्षित उपाय है जिसकी सहायता से बहुत से लोगों को दर्द से राहत एवं सूजन से भी राहत मिली है इसके अन्य बहुत से ऐसे लाभ है जिसकी सहायता से महिलाओं में एवं पुरुषों में आए हुए पिंपल्स या दाग धब्बे बहुत आसानी से ठीक होते हैं देखे गए है।

which oil is best to put in navel
photo credit @instagram

Contents

नाभि में रोजाना सरसों का तेल डालने के क्या क्या फायदे हैं | which oil is best to put in navel

नाभि में सरसों का तेल कब लगाना चाहिए?(nabhi mein sarson ka tel lagane ke fayde )

नाभि में सरसों का तेल (which oil is best to put in navel) लगाने के लिए सर्वोत्तम समय रात को सोने से पहले का बताया गया है क्योंकि इस समय मस्तिष्क शांत अवस्था में होता है जिससे शरीर का हीलिंग फंक्शन बहुत अच्छी तरीके से काम करता है जिसकी सहायता से सोने से पहले अगर आप ना भी पर सरसों का तेल लगाते हैं|

तो इससे शरीर की बहुत सी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती है कुछ विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि जैतून का तेल नाभि पर लगाने से मोटापे की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है एवं पाचन तंत्र मजबूत होता है नारियल का तेल नाभि पर लगाने से व्यक्ति में प्रजनन क्षमता को बढ़ावा मिलता है एवं आंखों के सूखे पन की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।

सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

रात को नाभि में तेल लगाने से क्या होता है?(raat ko naabhi mein tel lagaane se kya hota hai?)

which oil is best to put in navel, रात में नाभि में तेल लगाने से शरीर से संबंधित बहुत से रोग धीरे धीरे खत्म होने लगते हैं परंतु इसमें कौन सा तेल कितनी मात्रा में और किस तरीके से लगाने पर यह फायदा होता है |

यह इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं सरसों के तेल नाभि में लगाने से हाथ पैर में सूजन एवं दर्द ठीक होता है उसी प्रकार जैतून का तेल लगाने से जोड़ों के दर्द ठीक होते हैं एवं पाचन तंत्र मजबूत होता है बादाम का तेल लगाने से चेहरे पर सुंदरता बढ़ती है एवं नारियल का तेल लगाने से आंखों में सूखापन से छुटकारा मिलता है।

video credit @ Webdunia Hindi

नाभि में कौन सा तेल लगाने से सुंदरता बढ़ती है?(naabhi mein kaun sa tel lagaane se sundarata badhatee hai?)

नाभि में बादाम का तेल लगाने से सुंदरता बढ़ती है आप रोजाना दो से तीन बूंद बादाम का तेल अगर नाभि पर डालते हैं धीरे धीरे त्वचा की रंगत में निखार बढ़ने लगती है एवं यह महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही यह उपाय कर सकते हैं इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते और शरीर के लिए उसके परिणाम उत्तम होते हैं।

Read related:-

बालों के लिए नाभि में कौन सा तेल डालें?(baalon ke lie naabhi mein kaun sa tel daalen?)

शायद आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि हमारी नाभि 72000 नसों से जुड़ी हुई होती है जिसकी सहायता से इस पर लगाए हुए तेल मैं उपस्थित मिनरल्स शरीर की सभी अंगों में इसमें उपस्थित प्रोटीन को फैला देते हैं|

जिसकी सहायता से शरीर को इसमें उपस्थित प्रोटीन आवश्यक मात्रा में मिलने लगता है इसके साथ ही बालों के लिए नाभि में नारियल का एवं जैतून का तेल लगाकर हल्की मसाज करने से बालों की जड़ों में मजबूती आती है एवं बालों का आवश्यक पोषक तत्व भी मिलता है।

Read related:-

नाभि में तेल कब डालना चाहिए?(naabhi mein tel kab daalana chaahie?)

which oil is best to put in navel, जब व्यक्ति हाथ पैर में दर्द एवं सूजन से पीड़ित हो एवं शरीर में कुछ रोग सता रहे हैं तब नाभि में आर्टिकल में बताए अनुसार तेलों का उपयोग करने से शरीर को अलग अलग तरीके से फायदा मिलता है एवं कई तरीके के रोग इससे धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं इसका सही समय रात को सोने से पहले बताया गया है।

नाभि में क्या लगाने से सिर के बाल आते हैं?(naabhi mein kya lagaane se sir ke baal aate hain?)

आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि घी में सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है एवं यहां विटामिन की खदान भी कहा जाता है |

नाभि में घी लगाकर उसमें हल्की मसाज करने से विशेषज्ञों ने यहां तक कि पाया है कि बालों में सफेद पन की समस्या धीरे धीरे खत्म हुई है इसके साथ ही बालों में मजबूती भी आती है एवं बहुत से लोगों को यह उपाय करने से नए बाल भी आते हुए दिखाई दियें हैं।

Read related:-

नाभि में रुई क्यों आती है?(naabhi mein ruee kyon aatee hai?)

बहुत से लोग या जानना चाहते हैं कि अचानक नाभि में रुई कैसे आती है इसका सबसे बड़ा कारण है हमारे पहने हुए कपड़े एवं दूसरा कारण है घर्षण इन दोनों की मदद से अक्सर नाभि में रुई आ जाती है यह इसका मुख्य कारण होता है।

पुरानी से पुरानी नाभि को कैसे ठीक करें?(puraanee se puraanee naabhi ko kaise theek karen?)

अधिकतर बहुत से लोगों को यह कहते सुना होगा कि इसकी नाभि खिसक गई है जनाबे जगह से साइड हो गए हैं यह अक्सर शरीर मैं आए हुआ अचानक खिंचाव की वजह से या फिर किसी गलत तरीके से कसरत की वजह से ऐसा हो सकता है|

जिसके लिए सबसे आसान उपाय यह बताया गया है क्या आप एक चम्मच आंवला का पाउडर इसमें नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें इस पेस्ट को नाभि के आस पास मरहम की तरह लगा कर रखें इसे लगाने के कुछ समय पश्चात आप महसूस करेंगे कि आपके नाभि धीरे धीरे अपनी यथावत स्थिति पर आने लगेगी यह उपाय आपको सीधे लेट कर करना होता है एवं से कुछ दिनों तक दौरा ना होता है।

आप इसे मिस कर देंगे :-

नाभि को मजबूत कैसे बनाएं?(naabhi ko majaboot kaise banaen?)

which oil is best to put in navel in hindi, नाभि को मजबूत बनाने के लिए बहुत से आसन है परंतु इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं कारगर आसन धनुरासन मत्स्यासन एवं चक्रासन इसे बताया गया है इसके अलावा उत्तानपादासन यह कुछ आसन आप की नाभि को मजबूत करने में बहुत सहायक होते हैं इसके अलावा कमर के बल लेटकर पेट पर धीमी मसाज करके भी किया जाता है।

READ MORE:-

FAQ:-


नाभि खिसकने के लक्षण क्या होते हैं?

नाभि नीचे की ओर खिसक जाती है तो आपको दस्त और पाचन में गड़बड़ी हो सकती है,ऊपर की और खिसक जाती है तो उल्टी आना, जी मिचलाना, घबराहट या कब्ज की समस्या होने लगती है,कई बार महिलाओं की नाभि खिसकने पर पीरियड्स में देरी या जल्दी हो सकती है.


नाभि में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

नाभि में तेल लगाने से पेट का दर्द कम होता है।

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं