Diabetes itchy lower legs | स्किन को शुगर से होने वाले नुकसान

diabetes itchy lower legs:-

यह डायबिटीज से होने वाली समस्याओं में से एक सबसे बड़ी समस्या होती है अधिकतर यह डायबिटीज बढ़ जाने की वजह से आपको देखने को मिलते हैं कई केस में यह शुरुआती दौर में भी देखने को मिलते हैं। डायबिटीज के कारण जेंथोमेटोसिस नामक तकलीफ भी हो सकती है जिसकी वजह से हाथ पैर में खुजली के साथ-साथ पीले रंग की फुंसियां उभरते हैं। डायबिटीज को नियंत्रित रखकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है नहीं तो यह गंभीर रोग के रूप में उभर सकते हैं।

अगर आपको लंबे वक्त से ये बीमारी है तो आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हाई ब्लड शुगर फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के बढ़ने के लिए माहौल बनाता है। अगर ये इंफेक्शन जननांगों तक पहुंच जाए तो आपको हर्प्स या फिर वैजाइनाइटिस और बैलानाइटिस (balanitis) जैसी समस्याएं तक हो सकती हैं।

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के मुताबिक पूरी दुनिया में 42 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार अभी तक है एवं साल 2045 तक इनकी संख्या बढ़कर 65 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना हेल्थ एक्सपोर्ट्स द्वारा बताई जा रही है स्किन में अचानक हो रहे परिवर्तन को देखकर डायबिटीज के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Diabetes itchy lower legs

Diabetes itchy lower legs

डायबिटीज के दौरान खुजली होने के कारण

डायबिटीज के दौरान खुजली होने का एक मुख्य कारण है पौली न्यूरो थेरेपी जिसकी वजह से आपको बिना कारणवश खुजली होने लगती है या खुजली नर्व फाइबर के डैमेज होने की वजह से भी होती है जो व्यक्ति को हाई ब्लड शुगर के कारण नर्व फाइबर डैमेज हो जाते हैं तो यह देखने को मिलता है।

मधुमेह का लक्षण

  • हाथ में सुन्नता
  • शुष्क मुँह
  • बार-बार अस्पष्टीकृत संक्रमण

Diabetes itchy lower legs इलाज

  • ब्लड शुगर लेवल को अधिक बढ़ने ना दे।
  • अधिक गर्म पानी से ना नहाय
  • नहाने के उपरांत सरसों का तेल या लोशन अवश्य लगाएं
  • अधिक सुगंध वाली चीजों से परहेज करें
  • मीठा खाने से बचे।
  • टाइप टू डायबिटीज से जुड़े कुछ प्रकार के त्वचा संबंधी विकारों के लिए OTC ट्रीटमेंट करवाएं।
  • पैरों एवं हाथों की उंगलियों के बीच अधिक मोस्ट चराइजर्ड ना लगाएं क्योंकि यह हानिकारक फंगस को आकर्षित करता है।
  • रेगुलर व्यायाम करें।

डायबिटीज में होने वाले त्वचा संबंधी रोग – Skin Issues In Diabetes

त्वचा पर लाल एवं गहरे रंग के धब्बे (Red or Dark Patches On The Skin)

Diabetes itchy lower legs

डायबिटीज की वजह से स्क्रीन में होने वाली समस्या को नैक्रोबायोसिस लिपॉइडिका कहा जाता है जिसमें त्वचा पर पिंपल्स की तरह छोटे दाने दिखाई देते हैं यह दाने कुछ समय पश्चात पीले पड़ जाते हैं एवं लाल या ब्राउन रंग के धब्बो में बदल जाते है। इस जगह पर आपको खुजली एवं दर्द सा महसूस होता है अगर अचानक से आपको इस तरीके के पिंपल्स दिखाई देने लगता है तो आपको डायबिटीज की जांच करवानी चाहिए।

फफोले (Blisters)

Diabetes itchy lower legs

डायबिटीज के रोगियों में बहुत ही सामान्य सा लक्षण यह देखा गया है कि पीड़ित के त्वचा पर सच बोले निकल आते हैं यह सिंगल एवं समूह में अभी देखने को मिलते हैं इस प्रकार की परेशानी अधिकतर हाथ पैरों में पैरों के पंजों में अधिक देखने को मिलता है देखने में आंखों खोलें जलने के बाद होने वाले पानी के बबल्स की तरह दिखाई देता है।

बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial infections)

Diabetes itchy lower legs

Diabetes itchy lower legs, डायबिटीजके वजह से बैक्टीरियल संक्रमण आपको त्वचा पर बहुत आसानी से देखने को मिलते हैं डायबिटीज की वजह से इम्यून सिस्टम अधिक होने के कारण त्वचा पर बैक्टीरियल संक्रमण बहुत जल्दी दिखाई देना लगता है अधिकतर खुजली एवं रूखे पन की दिक्कत बढ़ जाने की वजह से देखने को मिलता है। सूजन एवं  लालिमा के साथ बड़ी तेजी से बढ़ने वाले जह दाग स्पर्श करने पर भी बढ़ सकते है।

डायबिटिक डर्मोपैथी (diabetic dermopathy)

Diabetes itchy lower legs

यह त्वचा पर होने वाले गहरे भूरे रंग के लाल रंग के धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं यह त्वचा की व्यवस्था को कहा जाता है जहां त्वचा पर दर्द दायक पैच पिंडलियों के अंदर देखने को मिलते हैं यह आकार में अंडा नुमा गोलाकार हो सकते हैं यह अक्सर छोटी रक्त वाहिका को नुकसान होने की वजह से होते हैं इसमें किसी भी प्रकार के उपचार की आवश्यकता नहीं होते ब्लड शुगर के कंट्रोल होने पर यह अपने आप ठीक हो जाती है।

कमर और गर्दन के आस पास खुजली (Acanthosis Nigricans)

Diabetes itchy lower legs

अक्षर डायबिटीज के मरीजों को गर्दन कमर बगल एवं शरीर के अन्य अंगों के पास गहरे दाग धब्बे गहरे लाल रंग के धब्बे डिज्नी शुरू हो जाते हैं यह मुख्यता आपके शरीर में ज्यादा ही इंसुलिन होने का संकेत देते हैं क्या डायबिटीज होने का सबसे बड़ा लक्षण बताया जाता है डॉक्टरी भाषा में एकन्थोसिस निगिकेस कहा जाता है।

डायबिटीज रैश (Diabetic Rash)

Diabetes itchy lower legs

Diabetes itchy lower legs, डायबिटीज के रोगियों में रूखी एवं खुजली वाली त्वचा की संभावना और अधिक होती हैं यह संभावना खराब ब्लड सरकुलेशन के वजह से देखने को मिलते हैं अगर इन रैशेज पर दवा लगाने से ठीक ना हो रहे हो तो आपको ब्लड शुगर की जांच करवाना चाहिए।

video credit @ Doctors’ Circle World’s Largest Health Platform

Read More:-

FAQ:


क्या डायबिटीज के कारण पैर में खुजली हो सकती है?

yes


क्या चलने से मधुमेह ठीक हो सकता है?

तेज चलने (brisk walk) डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है।


3 महीने वाली शुगर कितनी होनी चाहिए?

नार्मल HbA1c लेवल 4% से 5.6% के बीच होना चाहिए|
मतलब 68 से 100 मिलीग्राम / डीएल के बीच होनी चाहिए।

Read More:-

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं