शरीर में फुर्ती कैसे बनाएं रखें? | How to keep agility in the body?

shareer mein phurtee kaise banaen rakhen, शरीर में एनर्जी ना होता सर्वप्रथम अपने शरीर को एवं मन को शांत रखें एवं शांति से एक जगह पर थोड़ी देर के लिए बैठ जाएं क्योंकि ऐसा न करने पर आपको चक्कर भी आ सकते हैं|

इससे बचने के लिए हमें रोज वाक(पैदल चलना) की आदत डालनी चाहिए जिससे है बेहतर रहती है |सर्वप्रथम ताजी एवं उत्कृष्ट सब्जियां एनर्जी प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम माने जाती है उसी प्रकार ताजे फल खाने से बॉडी को ग्लूकोस एवं इंस्टेंट एनर्जी मिलती है

shareer mein phurtee kaise banaen rakhen

shareer mein phurtee kaise banaen rakhen

चपलता जल्दी और आसानी से आगे बढ़ने की क्षमता है, और इसके लिए शक्ति, लचीलापन, समन्वय और संतुलन के संयोजन की आवश्यकता होती है। शरीर में फुर्ती बनाए रखने के कुछ उपाय इस प्रकार हैं:

  1. हृदय संबंधी व्यायाम: नियमित कार्डियो व्यायाम, जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना या तैरना, धीरज, सहनशक्ति और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ाकर समग्र फिटनेस और चपलता में सुधार करने में मदद कर सकता है।
  2. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग: स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज, जैसे वेटलिफ्टिंग या बॉडीवेट एक्सरसाइज, मांसपेशियों की ताकत और शक्ति को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं, जो चपलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
  3. स्ट्रेचिंग और फ्लेक्सिबल एक्सरसाइज: नियमित स्ट्रेचिंग और फ्लेक्सिबल एक्सरसाइज, जैसे कि योग या पिलेट्स, गति की सीमा को बेहतर बनाने और चोट के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  4. संतुलन और समन्वय अभ्यास: ऐसे व्यायाम जो संतुलन और समन्वय को चुनौती देते हैं, जैसे सिंगल-लेग स्क्वैट्स या स्टेबिलिटी बॉल पर संतुलन, प्रोप्रियोसेप्शन (शरीर जागरूकता) और न्यूरोमस्कुलर नियंत्रण को बढ़ाकर चपलता में सुधार करने में मदद कर सकता है।
  5. खेल-विशिष्ट प्रशिक्षण: यदि आप कोई विशिष्ट खेल खेलते हैं या किसी विशिष्ट शारीरिक गतिविधि में संलग्न हैं, तो उस गतिविधि में चपलता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए खेल-विशिष्ट प्रशिक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना महत्वपूर्ण है।

चोट से बचने के लिए धीरे-धीरे शुरू करना याद रखें और धीरे-धीरे अपने वर्कआउट की तीव्रता और आवृत्ति बढ़ाएं। इसके अतिरिक्त, अपने शरीर को ठीक होने और ओवरट्रेनिंग को रोकने के लिए आराम और पुनर्प्राप्ति दिनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना महत्वपूर्ण है।

शरीर में फुर्ती के लिए क्या खाएं

एक स्वस्थ और संतुलित आहार खाने से शरीर को ठीक से काम करने के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके समग्र फिटनेस और चपलता में सुधार करने में मदद मिल सकती है। यहाँ कुछ खाद्य पदार्थ हैं जो शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने में मदद कर सकते हैं:

  1. लीन प्रोटीन: मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रोटीन महत्वपूर्ण है, जो फुर्ती के लिए आवश्यक हैं। लीन प्रोटीन के अच्छे स्रोतों में चिकन, टर्की, मछली, टोफू और फलियां शामिल हैं।
  2. साबुत अनाज साबुत अनाज कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा स्रोत है, जो व्यायाम के दौरान ऊर्जा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। साबुत अनाज के अच्छे स्रोतों में पूरी गेहूं की रोटी, ब्राउन राइस, क्विनोआ और जई शामिल हैं।
  3. फल और सब्जियां: फल और सब्जियां विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, जो संपूर्ण स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे शरीर में सूजन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं, जिससे चपलता में सुधार हो सकता है। फलों और सब्जियों के अच्छे स्रोतों में जामुन, पत्तेदार साग, ब्रोकोली और गाजर शामिल हैं।
  4. स्वस्थ वसा: स्वस्थ वसा, जैसे कि पागल, बीज, और फैटी मछली जैसे सैल्मन में पाए जाते हैं, सूजन को कम करने और संयुक्त स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकते हैं, जिससे चपलता बढ़ सकती है।
  5. पानी: ऊर्जा बनाए रखने और व्यायाम के दौरान थकान को रोकने के लिए हाइड्रेटेड रहना महत्वपूर्ण है। पूरे दिन खूब पानी पीना सुनिश्चित करें, विशेष रूप से व्यायाम से पहले, दौरान और बाद में।

याद रखें कि पोषण शरीर में फुर्ती बनाए रखने का सिर्फ एक पहलू है, और समग्र स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बनाए रखने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होना और अच्छी नींद की आदतों का अभ्यास करना भी महत्वपूर्ण है।

तुरंत ताकत के लिए क्या खाएं?

तुरंत ताकत के लिए कुछ फल एवं सब्जियां ऐसी है जो हमें बॉडी में डिजाइन होते ही इंस्टेंट एनर्जी देती है

जिन में सर्वप्रथम ताजी एवं उत्कृष्ट सब्जियां एनर्जी प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम माने जाती है उसी प्रकार ताजे फल खाने से बॉडी को ग्लूकोस एवं इंस्टेंट एनर्जी मिलती है वैसे ही फैटी फिश ,शकरकंद ,अंडे ,ब्राउन राइस यह भी शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने में सदैव सहायक होते हैं और पानी तो एक ऐसी चीज है जो हमारे शरीर को डिहाइड्रेटेड एवं रिजर्वेशन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

शरीर फुर्तीला तथा निरोगी कैसे बनता है?

shareer mein phurtee kaise banaen rakhen, शरीर को फुर्तीला एवं निरोगी बनाने रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कसरत व्यायाम एवं मन को शांत करने की यानी कि मेडिटेशन करने से ही शरीर फुर्तीला तथा निरोगी बनता है अक्सर पुराने लोग कहते हैं कि नित्य प्रतिदिन पैदल चलें कसरत करें उनके कहने का तात्पर्य यही है कि अगर आपके शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी तथा फुर्तीला बनाए रखना है|

तो इस चीज को अपनी दिनचर्या में लाना बहुत आवश्यक है जिसे आपने देखा होगा बहुत से लोग रनिंग करते हैं उससे उनकी बॉडी सही पसीना बाहर होता है यह पसीना शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकलता है जैसे शरीर में रोग नहीं होते वैसे ही कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि खाने के बाद थोड़ी देर पैदल चलना चाहिए इससे भी शरीर को बहुत फायदा होता है |

हमेशा ज्यादा से ज्यादा अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखें एवं नींद पूरी करें अर्थात नींद को पूरी तरह होने दे जिससे आपका शरीर खुद ही स्वास्थ्य लगता है एवं आखरी में यह है कि भरपूर शुद्ध ताजा पानी पिए। यह सभी प्रक्रिया मगर सही रूप से हो तो आपका शरीर फुर्तीला एवं निरोगी अपने आप ही होने लगता है।

सबसे ज्यादा एनर्जी देने वाला फल कौन सा है?

वैसे तो सभी साल आपको कुछ ना कुछ अवश्य को नहीं देते हैं क्योंकि फल अक्सर प्रकृति क्या सुखद वातावरण में बढ़ते हैं जोकि हमेशा आपके शरीर के लिए सुखद ही होते हैं परंतु उनमें से कुछ पल ऐसे होते हैं जो सबसे ज्यादा एनर्जी देने क्या कोई लिए होते हैं|

जैसे कि केला यह कैसा फल है जो इंस्टेंट एनर्जी के लिए प्रसिद्ध है इसमें विटामिन बी सिक्स पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एनर्जी को एकत्रित करके रखने में बहुत सहायक होता है इसीलिए इस फल को सर्वाधिक एनर्जी देने वाला फल कहां जाता है।

शरीर में एनर्जी ना हो तो क्या करें?

शरीर में एनर्जी ना होता सर्वप्रथम अपने शरीर को एवं मन को शांत रखें एवं शांति से एक जगह पर थोड़ी देर के लिए बैठ जाएं क्योंकि ऐसा न करने पर आपको चक्कर भी आ सकते हैं इससे बचने के लिए हमें रोज वाक(पैदल चलना) की आदत डालनी चाहिए जिससे है बेहतर रहती है कैसी नियुक्ति चीज से बचना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से शरीर धीरे-धीरे से दिल होता जाता है अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है एवं विटामिंस को सुचारू रखने में पानी का ही सर्वोत्तम महत्त्व होता है।

स्वयं को एक्टिव कैसे बनाएं?

स्वयं को एक्टिव बनाए रखने के लिए नित्य प्रतिदिन बहुत छोटी-छोटी क्रियाएं है जो सभी को पता है लेकिन आज के समय में मैं सब जानता हूं यह एक शब्द ही आपको अपने आप से दूर ले जाता जा रहा है कारण यह है “मैं सब जानता हूं”

अगर आप सब जानते हुए भी वह नहीं कर पा रहे हैं जो आपकी एक्टिव नेस के लिए जरूरी है अगर आप से मूर्ख आज के समय कौन होगा चलिए इससे रिलेटेड एक्टिविटीज के बारे में बताते हैं

सबसे पहले स्वयं का एक्टिव रखने के लिए पर्याप्त पूरी नींद होनी चाहिए दूसरा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए तीसरा भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए चौथा शोध एवं सात्विक भोजन करना चाहिए पांचवा हमेशा टेंशन मुक्त रहना चाहिए छठवां रनिंग करना चाहिए सातवा रोज खेलना चाहिए एवं खुश रहना चाहिए यही सबसे बड़ा कारण है एवं उपाय हैं जिससे स्वयं को एक्टिव किया जा सकता है।

शरीर में फुर्ती कैसे बनाएं रखें?
शरीर में फुर्ती कैसे बनाएं रखें?

शरीर में फुर्ती लाने के लिए कौन सा योग करें?

योग पुराने समय से सर्वाधिक चर्चा मैं रहने वाला एवं प्रमाणित उपाय हैं जोकि शरीर को स्वस्थ रखने में एवं फुर्तीला बनाने में सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए योगाचार्य द्वारा अलग-अलग योग एवं क्रियाएं जोकि अलग-अलग तरीकों से है हमारे शरीर को सुधारने में एवं फुर्तीला बनाने में मदद करते हैं|

जैसे कि सबसे ज्यादा प्रभावी योग है सूर्य नमस्कार जोकि पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होता है इसके अलावा धनुरासन ,शीर्षासन अलग-अलग योगा के प्रकार है जोकि शरीर को फुर्तीला बनाने में मददगार होते हैं

विशेषज्ञों द्वारा बताए हुए कुछ लोग जिसने हर किसी को नित्य करना चाहिए जिसमें पहला है उत्तानासन दूसरा है वीरभद्रासन तीसरा है भुजंगासन जाता है धनुरासन पांचवा है नटराजन आसन छठवां है सेतुबंध सर्गासन एवं सातवा है बद्ध कोणासन यह सभी योग के प्रकार सर्वोत्तम माने गए हैं।

क्या खाने से सबसे ज्यादा ऊर्जा मिलती है?

क्या खाने से सबसे ज्यादा ऊर्जा मिलती है यह बहुत तो द्वारा पूछा गया सर्व प्रसिद्ध प्रश्न मार्क है इसी से संबंधित कुछ विशेषज्ञ ने कुछ चीजों को बताया हुआ है जैसे कि बादाम खाना चाहिए केले खाना चाहिए अंडा खाना चाहिए तरबूज गाना चाहिए पालाक एक उत्तम विटामिन मैग्नीशियम से संबंधित पोषक तत्व है पोषक आहार है जिसे कहने की हर कोई सलाह देते हैं एवं ओट्स (जयी) यानी ओट्स ऊर्जा की एक स्थिर आपूर्ति प्रदान करता है।

कौन सा फल खाने से मर्दानगी वापस आ जाती है?

पुरुषों के लिए सर्वोत्तम फल विशेषज्ञों द्वारा केले का बताया गया है क्योंकि इसमें ब्रह्मलीन एंजाइम होता है जो सेक्सुअल पावर को बढ़ाने में सहायक होता है साथ ही इसमें पुरुषों में नपुंसकता को दूर करने की भी ताकत होती है एवं अलग-अलग तरीकों से भी यह बहुत फायदेमंद है।

शरीर में एनर्जी के लिए कौन सा जूस पिए?

वैसे तो एनर्जी बढ़ाने के लिए हर प्रकार के फलों के जूस फायदेमंद होते हैं जिसमें आमतौर पर पाइनएप्पल मौसम में संतरा यह जूस को बताया गया है लेकिन उससे भी अधिक पौष्टिक चुकंदर गाजर चेरी एवं अंगूर के जूस को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है |

क्योंकि यह बाजार के मुकाबले 100% पोस्टिक गांव शब्द माने गए हैं एवं कुछ एक्सपर्टो के अनुसार यह भी बताया गया है कि व्रत के दिनों में यह जूस पीने से शरीर में एनर्जी का लेवल बहुत अच्छी मात्रा में बढ़ता है हम शरीर को डिटॉक्स करने में भी यह बहुत फायदा पहुंचाता है।

अपने दिमाग को हमेशा एक्टिव कैसे रखें?

दिमाग को एक्टिव रखने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है स्वस्थ सही भोजन का ग्रहण करना पूर्णता सात्विक नींद का होना रोजाना एक्सरसाइज करना गानों की दोनों का गुनगुनाना क्योंकि इसकी मदद से मानसिक एवं हार्दिक शुभ मिलता है एवं सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है ब्रेन गेम्स को खेलना यह आपके दिमाग को हमेशा तेजतर्रार एवं एक्टिव रखता है।

शरीर में फुर्ती कैसे बनाएं रखें?

shareer mein phurtee kaise banaen rakhen

मांसपेशियों में थकान क्यों होती है?

मांसपेशियों का थकान होने का सर्वप्रथम कारण है आपके बजन का कम होना एवं अधिक होना यह सबसे बड़ा कारण है कि जो मांसपेशियों का जल्दी थका देता है मोटे होने पर मांसपेशियां सिकुड़ जाती है एवं वसा की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है जिससे मांसपेशियों में जल्दी थकान हो जाती है उसी प्रकार वजन कम होने पर मांसपेशियों में सिकुड़न आ जाती है जिससे भी थकान बढ़ जाती है अधिक वजन होने पर मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है जिससे भी इसमें थकान आना शुरू हो जाता है।

video credit @Ayurvedic Upchar

Read More:-

FAQ:


एनर्जी फूड कौन कौन से हैं?

सौंफ ,केला ,अजवायन ,संतरा ,अखरोट ,ओटमील ,मशरूम


गर्मी में एनर्जी के लिए क्या खाएं?

गर्मियों में एनर्जी के लिए फलों का राजा आम खाना चाहिए हरी मिर्च यह भी गर्मियों के मौसम में फायदेमंद होती है तरबूज एवं टमाटर हाय गर्मी एनर्जी के लिए लाभ कारक है।

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं