tomato flu kay hai कहां से शुरू हुई ये बीमारी

टोमेटो फ्लू कहां से शुरू हुई ये बीमारी क्या है?,(tomato flu kay hai)पौराणिक समय से ही टमाटर को सर्वाधिक लोकप्रिय भोजन ये खाद्य पदार्थ के रूप में प्रदर्शित किया जाता जा रहा है और इसमें ऐसे कई गुण हैं जिसके वजह से इसे खाने की सलाह हर कोई चिकित्सक आयुर्वेदाचार्य एवं योगाचार्य देते हैं|

अभी कुछ समय पहले ही मनुष्य कोरोना से महामारी से अभी भी पीढ़ी चल रहा है और अपनी समस्याओं को समझाने की कोशिश कर रहा है उसी बीच यह एक नया रोग जिसे टमाटर फ्लू के नाम से जाना जा रहा है आज इसी टॉपिक पर हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

tomato flu kay hai
Photo credit @instagram

Contents

टोमेटो फ्लू कहां से शुरू हुई ये बीमारी क्या है(tomato flu kay hai) | Where did the tomato flu start what is this disease?

टोमेटो फ्लू क्या है ?(tomato flu kay hai)

यह एक वायरस है इसे इस तरह भी कहा जा सकता है जो एक वायरल इनफेक्शन जिसमें शरीर के कुछ कई हिस्सों पर माता जैसे छाले जलन उभरने लगते हैं और बच्चों में तो यहां निर्जलीकरण की समस्या को बढ़ावा देता है |

यह बीमारी अधिकतर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में सबसे ज्यादा देखी जा रहे हैं यह छाले एवं लाल धब्बे बच्चों के शरीर को टमाटर की तरह लाल कर देते हैं इसी वजह से इस रोग का नाम टमाटर फ्लू या टोमेटो फ्लू रखा गया है।

टोमेटो फ्लू के लक्षण क्या है?(tometo flu ke lakshan kya hai?)

अभी तक देखे गए लक्षणों में तेज बुखार का होना उसके साथ ही शरीर पर बड़े-बड़े फफोले जैसे कि टमाटर होते हैं वैसे ही लाल रंग के फफोले का होना |

शरीर में डिहाईड्रेशन या निर्जलीकरण होना त्वचा की ऊपरी सतह पर खराश का होना ऊपरी स्किन पर चकत्ते उत्पन्न होना शरीर में दर्द का होना एवं जोड़ों में सूजन यह इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में देखे गए हैं |

इसके साथ ही कुछ लोगों में यह लक्षण भी दिखाई दिए हैं उल्टी का आना, पेट में ऐठन होना, छींक आना सामान्य से ज्यादा खासना, शरीर में कमजोरी और थकान का बने रहना

  • बुखार
  • खांसी
  • जुकाम और नाक बहना
  • थकावट
  • बदन दर्द
  • खुजली
  • उल्टी
  • मतली
  • जोड़ों में दर्द
  • बेरंग त्वचा
  • पेटदर्द
  • डायरिया

टोमेटो फ्लू के कारण क्या है?(tometo flu ke kaaran kya hai?)

अभी तक टोमेटो फ्लू कोई निश्चित कारण वैज्ञानिकों के सामने नहीं आए हैं इसे अभी तक एक अंदाज रूप में डेंगू और चिकनगुनिया से संबंधित बताया जा रहा है एम यह अधिकतर 5 वर्ष से कम के बच्चों को प्रभावित अधिक कर रहा है।

थाना की है बीमारी खतरनाक नहीं बताई जा रही है परंतु इसे बड़े पैमाने पर फैलने से बचाने के लिए विशेषज्ञ एवं चिकित्सक संस्थान प्रभाव डाल रहा हूं। इसके साथ ही देश के स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित है एवं इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

टमाटर का टोमेटो फ्लू से क्या संबंध है?(tamaatar ka tometo flu se kya sambandh hai?)

टमाटर एवं टमाटर फ्लू इनमें कोई संबंध नहीं है, tomato flu kay hai इसका नाम टोमेटो फ्लोर इसलिए पड़ा है क्योंकि ऊपर ही स्क्रीन पर टमाटर की तरह लाल फफोले एम स्किन के लाल होने की वजह से इसका नाम टमाटर बुखार या  टोमेटो फ्लू रखा गया है|

बहुत से लोग इसी वजह से चिंतित थे कि टोमेटो फ्लू टमाटर की वजह से मनुष्य के शरीर में हो रहा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

टोमेटो फ्लू का पता करने के लिए क्या करें?(tometo flu ka pata karane ke lie kya karen?)

शरीर पर चिकन पॉक्स की तरह लाल दाने या रेशा उबरने पर सर्वप्रथम चिकित्सकीय जांच के लिए चिकित्सालय ले जाए एवं डॉक्टर के अनुसार रेस्पिरेटरी सैंपल का टेस्ट कराएं एवं मल का टेस्ट कराएं|

इसकी मदद से बहुत आसानी से टोमेटो फ्लू का पता लगाया जा सकता है एवं मरीज में सिमटम दिखने के 48 घंटे के भीतर यह टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।

Read Related:-

भीगे अंजीर के फायदे | Soaked Anjeer Benefits in Hindiटाइफाइड को जल्दी से खत्म करने का इलाज
शालपर्णी(shalparni) के औषधीय उपयोगhump on back of neck in hindi | गर्दन के पिछले हिस्से पर कूबड़ सा महसूस होने पर करें यह एक्सरसाइज

क्या टमाटर (टोमेटो) फ्लू संक्रामक बीमारी है?(kya tamaatar (tometo) flu sankraamak beemaaree hai?)

टोमेटो फ्लू (tomato flu kay hai) एक अत्यंत संक्रमित बीमारी के रूप में विशेषज्ञ के रूप में बताया गया है क्योंकि यह रोग छूने की वजह से फैलता है इसलिए मरीज से दूरी बनाए रखें एवं संक्रमित मरीज का जल्द से जल्द इलाज करवाएं ।

सबसे अधिक छोटे बच्चों को यह वायरस बहुत जल्दी प्रभावित करता है इसलिए छोटे बच्चों को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें एवं अपनी सावधानी बरतने की विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई है।

video credit @BBC News Hindi

बच्चे टमाटर फ्लू से संक्रमित होने पर क्या करें?(bachche tamaatar flu se sankramit hone par kya karen?)

बच्चे टोमेटो फ्लोर संक्रमित होने पर सबसे पहले उन्हें चिकित्सा परामर्श में रखें एवं उनका सही तरीके से इलाज करवाएं संक्रमित व्यक्ति यह बच्चे के आसपास हमेशा साफ सफाई रखें उसके शरीर पर लाल धब्बे होने पर उसे खुजली महसूस होगी इसलिए खुजली करने से उन्हें रोके |

इस बीमारी का दूसरा साइड इफेक्ट किया है कि यह पानी की कमी को शरीर में बढ़ाता है जिसे मेंटेन रखने के लिए बच्चों या मरीज को पानी एवं जूस थोड़ी थोड़ी देर में देते रहना चाहिए जिससे डिहाइड्रेशन की कमी दूर होती है।

टोमाटो फ्लू से कैसे बचें – prevention of Tomato Flu?

  • खूब सारा पानी, जूस और अन्य लिक्विड पिएं
  • व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें
  • टोमाटो फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें
  • गुनगुना पानी पिएं
  • अगर फफोले हो गए हैं तो उन्हें न छुए
  • टोमाटो फ्लू के लंबे समय तक रहने वाले असर से बचने के लिए खूब आराम करें
  • संक्रमित बच्चों के खिलौने, कपड़े, खाना और अन्य वस्तुओं को दूसरे बच्चों से शेयर न करें

टोमेटो फ्लू के होने पर कुछ घरेलू उपाय क्या है?(tometo flu ke hone par kuchh ghareloo upaay kya hai?)

टोमेटो फ्लू tomato flu kay hai इस बीमारी का होना किस वजह से संभव हुआ है यह अभी तक सही प्रमाण में पता नहीं चल पाया है जिसकी वजह से इसमें कोई भी घरेलू उपाय करने से रोगी को नुकसान हो सकता है|

एवं व अधिक गंभीर भी हो सकता है इसलिए अधिकतर विशेषज्ञ इससे बिना चिकित्सा परामर्श एवं निरीक्षण के बिना कोई भी घरेलू उपाय करने के लिए मना कर रहे हैं।

कुछ परामर्श के अनुसार यह रोग होने पर या लक्षण दिखाई देने पर गुनगुने पानी का सेवन करने के लिए कहा जाता है क्यों किया वायरस की वजह से उत्पन्न होने वाला रोग है|

इसलिए इसमें गुनगुना पानी पीने से कुछ मात्रा में राहत मिलती है एवं उसके साथी यह डिहाइड्रेशन को रोकने में मददगार होता है इसलिए थोड़ी थोड़ी देर में पानी एवं जूस पिलाते रहना चाहिए जिससे मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

टोमाटो फ्लू का इलाज – How to treat Tomato Flu?

अभी तक टोमाटो फ्लू का कोई विशेष इलाज नहीं है. लेकिन चिकुनगुनिया और डेंगू के लिए जिस तरह का इलाज किया जाता है वह इसमें भी अब तक सफल नजर आ रहा है. टोमाटो फ्लू के रोगियों को सलाह दी जाती है कि वह स्वयं को आइसोलेट कर लें, जमकर आराम करें और दिनभर में खूब सारा पानी या अन्य तरल पेय पिएं. लांसेट की स्टडी के अनुसार बुखार अधिक होने पर डॉक्टर पैरासिटामोल और बदन दर्द के लिए लक्षणों के अनुसार दवा दे सकते हैं.

टोमेटो फ्लू कहां से शुरू हुई ये बीमारी क्या है
टोमेटो फ्लू कहां से शुरू हुई ये बीमारी क्या है

टोमेटो फ्लू इंडिया में कैसे आया?(tometo flu indiya mein kaise aaya?)

टोमेटो फ्लू इंडिया में कैसे आया इसका तो पुख्ता सबूत एवं जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई हैं हां लेकिन इसका सबसे पहला केस भारत में केरल राज्य में देखने को मिला है|

जिस वजह से यहां की सरकार एवं चिकित्सक बहुत परेशान है एम्स की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है केरल के अलावा हरियाणा , तमिल नाडु एवं उड़ीसा में भी यह रोगों के मरीज देखने को मिला है।

टोमेटो फ्लू से संक्रमित होने पर क्या कदम उठाई जाए?(tometo flu se sankramit hone par kya kadam uthaee jae?)

tomato flu kay hai, टोमेटो फ्लू से संक्रमित होने पर सबसे पहले मरीज को दूसरे के संपर्क में आने से बचाएं या मना करें जिससे यह दूसरों तक नहीं फैलता , मरीज के पास जाने पर मास्क एवं दस्तानों का इस्तेमाल करें आसपास  सेनीटाइज करें एवं डेटॉल की सहायता से साफ सफाई करें एवं बीमारी से ठीक होने के पश्चात मरीज को दौड़ भाग करने से रो के हम शरीर को शांत एवं आराम करने दे।

READ MORE:-

FAQ:-

टोमेटो फ्लू भारत में कब आया?

6 मई, 2022 – केरल के कोल्लम ज़िले में टोमेटो फ़्लू का पहला मामला

टोमेटो फ्लू संक्रामक बीमारी है?

yes

Health:-

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं