amrud khane ke nuksan aur fayde : इन लोगों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है अमरुद, खाने से पहले जान लें

amrud khane ke nuksan aur fayde,आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण फल जिसे भारतीय भाषा में अलग-अलग नामों से जाना जाता है इसे अक्सर लोग अमरूद, जाम, बीही के नाम से जानते हैं एवं इसे खाने की बहुत सारे फायदे होते हैं जिसमें विटामिन सी एंटी ऑक्सीडेंट एम कई प्रकार के मिनरल जो हमारे शरीर के लिए अच्छे होते हैं वह पाए जाते हैं इसलिए अधिकतर विशेषज्ञ इसे खाने की सलाह देते हैं अवश्य खाने के लिए कहते हैं परंतु कुछ लोगों के लिए ऐसे खाना हानिकारक भी होता है क्योंकि कुछ बीमारियों में यह शरीर को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है इस वजह से कुछ रिसर्च के दौरान यह पता लगाया कि इन लोगों को अमरूद(guava peru) का सेवन नहीं करना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम इसी विषय में आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं कि किसे अमरूद का सेवन करना चाहिए एवं किसे नहीं करना चाहिए

benefits of drinking hot water in morning | रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से क्या फायदा होता है

amrud khane ke nuksan aur fayde

amrud khane ke nuksan aur fayde

READ Suggest:-

Subah amla khane ke fayde

Swasthta vardhak 10 best khadya padarth | स्वास्थ वर्धक – खाद्य पदार्थ

Who should avoid eating guava?

सर्जरी से पहले ना खाए अमरूद | Surgery Se Pehle Na Khayen Amrud

डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी के पहले अमरुद नहीं खाना चाहिए(amrud khane ke nuksan) यह भी कहा जाता है कि कम से कम एक हफ्ते पहले से ही अनुरोध नहीं खाना चाहिए यह इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि अनुरोध ब्लड शुगर को कम कर देता है जिससे सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है इसी वजह से डॉक्टर सर्जरी से पहले अमरूद खाने के लिए मना करता है।

Read Related:-

Tomato benefits for skin

डायरिया के मरीज न खाए अमरूद | diarrhea ke marij na khayen Amrud

अधिकतर यह देखा गया है कि अधिक मात्रा में अमरूद खाने पर दस्त की समस्या होने लगती है यह इस वजह से होते हैं क्योंकि इसमें उपस्थित विटामिंस एवं फाइबर अधिक मात्रा में होने की वजह से डायरिया के मरीज को एवं अधिक मात्रा में अमरूद खाने की सलाह नहीं दी जाती amrud khane ke nuksan।

हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज ना खाए अमरूद | Hypoglycemia ke Marij Na Khayen Amrud

हाइपोग्लाइसीमिया अधिकतर उस समय देखा गया है जब ब्लड शुगर का लेवल सामान्य से नीचे चला जाता है इस वजह से हाइपोग्लाइसीमिया के मरीजों को या उस केस में नहीं खाने की सलाह दी जाती है(amrud khane ke nuksan) हालांकि शुगर के मरीजों के लिए अमरूद के फायदे बताया गया है।

ब्लाटिंग की परेशानी वाले ना खाए अमरूद | Bloating Ki Pareshani Vale Na khayen Amrud

पेट कि सूजन को ब्लाटिंग या पेट में गैस के रूप में जाना जाता है यह ज्यादातर मामलों में गैस का कारण है। अमरुद(guava peru) में पाया जाने वाला विटामिन सी एवं फ्रक्टोस इसे आसानी से डाइजेस्ट करने नहीं देती इस वजह से ब्लाटिंग की परेशानी वाले लोगों को अनुरोध का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

आपको इनसे और अधिक सहायता मिलेगी :-

Bael patti Benefits in hindi : क्या बेल की खाने से रोग ठीक होता है और क्यों?

क्या अमरूद के बीज नुकसानदायक है | Are seeds of guava harmful?

आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि अमरूद(guava peru) के बीच सेहत के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद होते हैं यह खाने में आपको कड़े तो लगेंगे लेकिन उसके बहुत सारे फायदे होते हैं अधिकतर लोग से नहीं खाते परंतु ऐसे खाना चाहिए क्योंकि यह बहुत सारी बीमारियों को खत्म करने में सहायक माना जाता है।

सर्दी-खांसी का रहता है डर

अमरूद (guava peru) की तासीर ठंडी होने की वजह से सर्दी खांसी जल्दी होने का डर बना रहता है इस वजह से अधिकतर विशेषज्ञ कहते हैं कि अमरूद खाने के पश्चात पानी का सेवन नहीं करना चाहिए एवं ठंडी तासीर वाले लोगों को इसे नहीं खाना चाहिए।

गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

गर्भवती महिलाओं को अधिक अमरुद (guava peru) खाने से इसलिए सावधान होना चाहिए क्योंकि उसमें फाइबर होने की वजह से दस्त की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिस वजह से डिहाईड्रेशन हो सकता है यह भी कहा जाता है कि अदरक का अनुरोध खाने से दातों में दर्द एवं दांत में फसने की वजह सेदांतों में सड़न की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

आपको इनसे और अधिक सहायता मिलेगी :-

karipatta for hair के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

पत्‍ते भी करते हैं नुकसान

amrud khane ke nuksan aur fayde, अमरूद के पत्ते का अधिक सेवन करने से पेट एवं उल्टी दस्त जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है हालांकि यह भी सही है कि अमरूद के पत्ते उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं परंतु अधिक सेवन से यह रक्तचाप काफी कम भी कर सकते हैं इस वजह से अमरूद के पत्तों का सेवन करने से पहले यह जान ले की अधिक मात्रा में इसे ना खाए।

एक्जिमा का खतरा

जिन व्यक्तियों को अमरूद खाने के पश्चात उल्टी दस्त जैसे समस्या होती है उन्हें अमरूद(guava peru) खाने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इस वजह से एलर्जी का खतरा बढ़ने लगता है एवं यही एलर्जी एग्जिमा में परिवर्तित हो जाती है साथ ही साथ जिन व्यक्तियों को एग्जिमा की समस्या होती है उन्हें भी विशेषज्ञ अमरूद खाने की सलाह नहीं देते।

video credit @ Narendra Agarwal

READ MORE:-

Leave a Comment

choti magar kam ki bate मकर संक्रांति में तिल के लड्डू खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगी सभी औरतें रोज खाएं एक मुट्ठी भुना चना सर्दियों में कब्ज समेत कइ बीमारियां होंगी दूर farting is good or bad चिया और अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं